Explore

Search

September 6, 2025 6:14 pm

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की हुई पहचान

18 महीनों में बस्तर रेंज में हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 414 माओवादी कैडरों के शव बरामद जिनमें CPI (माओवादी) महासचिव बसवराजु उर्फ़ गंगन्ना तथा CCM गौतम उर्फ़ सुधाकर जैसे शीर्ष माओवादी नेता भी शामिल

अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान हो गई है. सीमा, एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी, और लिंगे उर्फ़ रांझू, पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS की शिनाख्ती की गई है।

यह संयुक्त अभियान, माड़ डिवीजन के वरिष्ठ माओवादी कैडरों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना के आधार पर DRG नारायणपुर, DRG कोंडागांव, STF एवं ITBP (41वीं एवं 45वीं बटालियन) की टीमों द्वारा चलाया गया। पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, प्रभात कुमार ने बताया कि यह अभियान “माड़ बचाओ अभियान” के तहत अबूझमाड़ के जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना पर 25.06.2025 को संयुक्त सर्च ऑपरेशन के रूप में प्रारंभ किया गया। इस दौरान 25 जून 2025 की शाम से लगातार सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ होती रही।


मुठभेड़ के पश्चात, घटनास्थल से दो वर्दीधारी महिला माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए, जिनके पास से हथियार एवं अन्य सामग्री भी प्राप्त हुई। मृत माओवादी सीमा (ACM) एवं लिंगे उर्फ़ रांझू (PM) के कैडर प्रोफाइल एवं उनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है। पिछले 18 महीनों में बस्तर रेंज में हुई विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान अब तक कुल 414 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें CPI (माओवादी) महासचिव बसवराजु उर्फ़ गंगन्ना तथा CCM गौतम उर्फ़ सुधाकर जैसे शीर्ष माओवादी नेता भी शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले अन्य माओवादी कैडरों की पता लगने हेतु आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान जारी है।

मुठभेड़ स्थल से जब्त किये गए हथियार एवं सामग्री

  • 01 इंसास राइफल, 08 राउंड और 01 मैगजीन
  • 01 देशी निर्मित .315 बोर राइफल, 04 राउंड
  • राइफल .303 Rifle के 15 राउंड
  • बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, रॉबिन्सन गुरिया ने मारे गए माओवादी कैडरों की पहचान की पुष्टि की:

सीमा
पद: एरिया कमेटी मेंबर (ACM), कुटुल एरिया कमेटी
इनाम: ₹5 लाख
पता: ग्राम जगरगुंडा, जिला सुकमा

लिंगे उर्फ़ रांझू
पद: पार्टी मेंबर (PM), कुटुल LOS
इनाम: ₹1 लाख
पता: ग्राम कायेड़ूराड, जगरगुंडा, जिला सुकमा

आत्मसमर्पण और हिंसा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध अभियान को मानसून के दौरान भी निरंतर जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित और अवैध भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पास अब आत्मसमर्पण और हिंसा छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे तुरंत हिंसात्मक गतिविधियां त्याग कर मुख्यधारा से जुड़ें, अन्यथा उन्हें सख्त कार्रवाई और गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहना होगा। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी होने के कारण, ऑपरेशन में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS