Explore

Search

October 17, 2025 12:41 am

खाद-बीज की किल्लत और युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस करेगी घेराव

बिलासपुर ।खाद और बीज की भारी किल्लत तथा युक्तियुक्तकरण नीति के विरोध में 25 जून को होने वाले प्रस्तावित घेराव आंदोलन को लेकर ब्लॉक क्रमांक 02 और ब्लॉक क्रमांक 04 में महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में आंदोलन की रूपरेखा तय की गई और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

ब्लॉक क्रमांक 02 की बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र बोलर ने की।

इस दौरान शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला शिवा मिश्रा महेश दुबे पिंकी बतरा गायत्री कश्यप शंकर कश्यप शैलेन्द्र जायसवाल ओम कश्यप श्रवण श्रीवास्तव करम गोरख आशु शर्मा अखिलेश गुप्ता तजम्मुल हक दीपांशु श्रीवास्तव प्रियंका यादव प्रीति पाटनवार गौरव एरी सूर्या कश्यप संजय यादव पवन खटीक वैभव शुक्ला और कमल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दूसरी ओर, ब्लॉक क्रमांक 04 की बैठक रेलवे क्षेत्र में आयोजित की गई। इस बैठक में भी शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और प्रवक्ता ऋषि पांडेय मौजूद रहे। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष मोती ठारवानीबी सुनील सिंह पार्षद अब्दुल इब्राहिमबी राजा व्यास बंटी रामकृष्ण राव सैय्यद निहालबी यू मुरली रावबी अप्पा राव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठकों में वक्ताओं ने सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा और कृषि क्षेत्र में गहराते संकट को लेकर कड़ा रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि 25 जून को होने वाला घेराव आंदोलन अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है और जब तक किसानों को खाद, बीज और मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडे ने दी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS