Explore

Search

October 16, 2025 9:49 pm

उम्र के अनुभव को मिला सम्मान का मंच ,सियान चेतना के सातवे चरण का शुभारंभ, एसएसपी रजनेश सिंह की अनोखी पहल, सम्मान सुरक्षा और स्नेह की नई पहल

बरगद की छांव को सलाम ,वरिष्ठों के लिए समर्पण का संकल्प ,छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ सियान चेतना अभियान सियान चेतना से बुजुर्गों को मिलेगा नया संबल-आईजी डॉ संजीव शुक्ला

वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जानकर उनके निदान करने उठाये जाएँगे कदम -कलेक्टर संजय अग्रवाल

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह के द्वारा पुलिस द्वारा चेतना अभियान के सातवें चरण सियान चेतना का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित करते हुए किया गया। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देना है।

बिलासपुर के पुलिस लाइन स्थित चेतना हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने बताया कि सियान चरण विशेष रूप से समाज के वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित है। उन्होंने विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस के अवसर पर विश्व वरिष्ठ नागरिक खुशहाली दिवस के रूप में मनाने की अपील की,और उन्होंने जिले में एक माह तक चलने वाले सियान चेतना कार्यक्रम की घोषणा की इस अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों के हित में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।

पुलिस महानिरीक्षक रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने वरिष्ठ नागरिकों को समाज का बरगद वृक्ष बताते हुए थाना स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया ताकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जा सके।

इस दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों से भेट मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा ने भी वरिष्ठजनों की सामाजिक चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में ह्यूमन लाइब्रेरी और सियान चेतना केंद्र जैसे विचार सामने आए जिन्हें भविष्य में लागू करने की बात कही गई। छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कॉन्फ़ेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. देवरस ने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम को जहाँ लोगो ने सराहा वही छत्तीसगढ़ वरिष्ठ नागरिक कॉन्फ़ेडरेशन के सभी पदाधिकारी सदस्यगण ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । विश्व वरिष्ठ नागरिक उत्पीड़न निवारण जागरूकता दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु अनोखा प्रयास किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सत्यभामा अवस्थी ने किया गया जबकि आभार प्रदर्शन चेतना नोडल अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने किया।

इस अवसर पर संदीप अग्रवाल जिला पंचायत CEO बिलासपुर अरविन्द प्रशिक्षु IAS एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल एएसपी ग्रामीण अर्चना झा डीएसपी श्रीमती मंजूलता करकेट्टा पुलिस लाइन, बिलासपुर श्रीमती भारती मरकाम आरआई पुलिस लाइन भूपेंद्र गुप्ता सहित अन्य सम्मानीय वरिष्ठ नागरिक चेतना मित्र और चेतना सदस्य उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS