Explore

Search

October 17, 2025 10:13 am

स्वेटर सप्लाई का सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर व्यवसायी से पांच करोड़ की ठगी

बिलासपुर। स्वेटर सप्लाई का सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा देकर बिलासपुर के एक गारमेंट व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, गबन और अमानत में खयानत की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अज्ञेय नगर निवासी गारमेंट व्यवसायी मनोज तिवारी ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2024 में उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर स्कूली बच्चों के लिए स्वेटर सप्लाई का टेंडर दिलाने का प्रस्ताव मिला था। इस सिलसिले में दिल्ली निवासी अनीता उपाध्याय, उनके सहयोगी करुणाकर उर्फ रत्नाकर उपाध्याय, सौरभ सिंह और प्रांशु अग्रवाल ने उनसे संपर्क किया। इन आरोपियों ने भारत सरकार का प्रतीक चिन्ह और फर्जी सरकारी दस्तावेज दिखाकर संस्था को वैध बताया और मनोज तिवारी को दिल्ली बुलाया। वहां उन्होंने 25 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और 15 लाख रुपये नकद सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में लिया। इसके बाद पीड़ित से 30 करोड़ रुपये के सप्लाई एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवाए गए और कर्नाटक के विभिन्न जिलों में स्वेटर भेजने का निर्देश दिया गया। मनोज तिवारी ने समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वेटर की आपूर्ति कर दी, लेकिन भुगतान नहीं मिला। कई बार मांग करने पर आरोपियों ने पांच करोड़ 29 लाख रुपये का चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। लगातार संपर्क के बावजूद आरोपितों ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में व्यवसायी को पता चला कि जिस संस्था की ओर से टेंडर का दावा किया गया था, उसके बैंक दस्तावेज भी आरोपितों के ही कब्जे में हैं।पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर सभी चार आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS