Explore

Search

December 7, 2025 3:12 am

मुठभेड़ में मारी गई वर्दीधारी ईनामी महिला माओवादी, नक्सल साहित्यदवाईयां व भारी मात्रा मे अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।


कांकेर। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में वर्दीधारी ईनामी माओवादी महिला को मार गिराया है। मुठभेड़ में मौत के घाट उतारने के बाद शव भी बरामद कर लिया है।
वर्दीधारी ईनामी अज्ञात महिला माओवादी की कंपनी नम्बर 07 सदस्या के रूप मे पहचान किया गया।
थाना छोटेबेठिया कोटरी नदी पार के ग्राम आमाटोला व कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे 20 जून को माओवादियो की उपस्थित की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर DRG एवं बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना हुई थी।
सर्चिंग के दौरान सुबह ग्राम आमाटोला-कलपर के मध्य जंगल पहाड़ी क्षेत्र मे संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुआ।घटना स्थल का सर्च करने पर 01वर्दीधारी महिला ईनामी माओवादी शव बरामद किया है।

जब्त सामग्री
303 रायफल-01नग देशी बीजीएल लांचर-01नग
303 का कारतुस-07 नग वाकीटॉकी-01नग पिट्ठू-02 नग बैटरी मोबाइल चार्जर-02 नग नक्सल साहित्य दवाईयां व भारी मात्रा मे अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS