Explore

Search

December 20, 2025 12:57 am

DAP खाद और बीजों के लिए भटक रहे किसान ,नकली खाद विक्रय की मिल रही शिकायतें ,रमा शंकर मिश्रा

मनेंद्रगढ़(प्रशांत तिवारी)

जिले की सभी सहकारी समितियों में DAP खाद की कमी है, जिससे किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।
आम आदमी पार्टी के जिला मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर के जिलाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि, आज हमने ज्ञापन के माध्यम से किसानों की खाद व बीज संबंधी समस्याओं से कलेक्टर साहब को अवगत करवाया है. जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने आगे कहा कि, किसानों की मांगों को समिति प्रबंधकों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है और कुछ जगहों पर अमानक और नकली खाद की बिक्री की खबरें भी आई हैं. जिले की सभी सहकारी समितियों में DAP खाद की कमी है, जिससे किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन में कलेक्टर साहब से अनुरोध किया है कि तत्काल संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों से जिले के किसानों को पर्याप्त बीज और खाद की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करें. आम आदमी पार्टी का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान करना और उनकी उत्पादकता में वृद्धि करना है. पार्टी ने चेतावनी दी है कि, यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी. ज्ञापन देने के दौरान विकास पांडेय, संदीप यादव, विश्वजीत पांडेय, कासिम उमर, दीपक तिवारी, मो. कासिम, विवेक यादव, दुर्गा राव उपस्थित रहे.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS