Explore

Search

September 7, 2025 9:51 pm

अपहरण कर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल


दुर्ग छत्तीसगढ़ ।खुर्सीपार पुलिस ने अपहरण कर युवक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला करीब एक महीने पुराना है, जिसमें युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर बुरी तरह पीटा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्रमिक नगर छावनी निवासी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी (33) को 21 मई को खुर्सीपार क्षेत्र स्थित अशरफी मस्जिद के पास निर्माणाधीन मकान से आरोपियों ने जबरन उठाया और वाहन में बैठाकर ले गए। इसके बाद युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित ने 25 मई को थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर खुर्सीपार थाना पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश की गई। जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इंद्रजीत उर्फ टकली, हरू उर्फ हर्ष सिंह और गोली उर्फ ओमकार सिंह शामिल थे। तीनों खुर्सीपार क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर 19 जून को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS