Explore

Search

December 7, 2025 10:04 pm

हथियार लहराकर दहशत फैलाने वालो को पुलिस ने सिखाया सबक,पाँच आरोपियो को भेजा जेल

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार देर शाम मिनीबस्ती, जरहाभाठा क्षेत्र में की।

सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक धारदार हथियारों के साथ इलाके में लोगों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया और उनके कब्जे से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ जब्त किए।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शान्तनु, ईशु सूर्यवंशी और आकाश सूर्यवंशी के रूप में हुई है। इनमें से ईशु सूर्यवंशी एक पूर्व वायरल वीडियो में चाकू लहराते हुए दिखाई दिया था, जिसकी पहचान पहले ही हो चुकी थी।

सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी इनके खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं।

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर पुलिस शहर में शांति बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।शहर में गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं की जाएगी,सभी टीआई अपने अपने क्षेत्रों में इसका ध्यान रखते हुए ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करें ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS