Explore

Search

December 8, 2025 9:37 am

साय सरकार में विद्यार्थियों का होगा हर सपना साकार,आत्मविश्वास और ऊंची सोच के साथ आगे बढ़े :आनंद ताम्रकार

मनेंद्रगढ़ (प्रशांत तिवारी)

गत दिवस शाला प्रवेश उत्सव के दौरान आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष आनंद ताम्रकार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार शिक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील सरकार है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए जो प्रयास अब हो रहे हैं वह अभूतपूर्व है ,जिनकी कल्पना भी पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा नहीं की जा सकी थी। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति का आत्मविश्वास एक अलग स्तर का होता है। उन्होंने कहा कि यही वह समय है जब हम अपनी जड़ों को मजबूत कर रहे होते हैं उन्होंने स्कूली शिक्षा को बहुत ही आधारभूत बताया और विद्यार्थियों से कहा कि यही वह स्वर्णिम काल है जिसमें विद्यार्थियों को अच्छी खासी मेहनत और लगन के साथ विशेष रूप से पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आगे आने वाले समय में विशेष अध्ययन के लिए उनकी नींव मजबूत हो। आनंद ने कहा की ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ किताबी कीड़ा बन जाना है ।विद्यार्थियों को चाहिए कि वह अपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए सर्वांगीण विकास की ओर उन्मुख हों। विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियां जैसे खेल,संगीत,नाटक,नृत्य,गायन,अभिभाषण
में बराबर की हिस्सेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने गत वर्ष अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एवं आने वाले शैक्षणिक सत्र में हर एक विद्यार्थी को यह प्रेरणा दी की शाला का प्रत्येक विद्यार्थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सभी विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के विषयों एवं कलाओं में अपनी अपनी रुचि अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास अवश्य करें, और जो विद्यार्थी गत वर्ष अपने लक्ष्य से पीछे रह गए हों वह भी अपना प्रयास लगातार जारी रखें।इन समस्त गतिविधियों में मेरी जो भी मदद की आवश्यकता होगी मैं हर समय आप सभी के साथ तत्परतापूर्वक खड़ा रहूंगा। साला प्रवेश उत्सव के दौरान नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया, विभिन्न प्रकार की मनोरंजक गतिविधियों की गई। इस दौरान प्राचार्य रामाश्रय शर्मा सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS