Explore

Search

October 23, 2025 7:04 pm

शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर रायपुर पुलिस की सख्ती,पकड़े गए चालको के लाइसेंस निलंबन की तैयारी


रायपुर। पुलिस की ओर से नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार और रविवार सख्त कार्रवाई की गई। सप्ताह के अंत में यातायात पुलिस ने श्रीराम मंदिर के पास, फुंडहर चौक और शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 11 चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की गई।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रात 11 बजे से दो बजे तक चेकिंग की गई, जिसमें पकड़े गए सभी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की अनुशंसा परिवहन विभाग को भेजी जा रही है। पुलिस के अनुसार, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे मामलों से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है और इससे चालक व आम नागरिकों की जान जोखिम में पड़ती है। अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है। बताया गया कि बीते पांच माह में रायपुर पुलिस द्वारा कुल 772 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इन सभी मामलों में वाहन जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां प्रत्येक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। साथ ही लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी अपनाई गई। इस सप्ताहांत जिन चालकों पर कार्रवाई की गई उनमें अंकुर अग्रवाल, आशीष कुमार, राहुल शर्मा, फनिश मानिकपुरी, सोमनाथ साहू, राजेंद्र सोनी, प्रदीप कुमार, राहुल, रमन सिंह, हर्षवर्धन साहू और मनीष कुमार शामिल हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS