Explore

Search

December 10, 2025 12:01 am

कल से 21 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी स्कूल


बिलासपुर। गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूल लगने और छुट्टी होने के समय में बदलाव कर दिया है। एक आदेश जारी कर मंगलवार से सुबह7 से 11 बजे तक स्कूल लगाने का निर्देश दिया है।


राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा है कि शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालायें दिनांक 16 जून, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।
वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं की कक्षाएं 17 जून, 2025 से 21 जून, 2025 तक सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।


23 जून, 2025 से कक्षाएं सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होंगी।

बता दें कि शिक्षक संगठनों ने गर्मी को देखते हुए जुलाई से स्कूल प्रांरभ करने की मांग की थी। प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी को कारण बताते हुए बतौर सुरक्षा स्कूल ना प्रारंभ करने कहा था। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक संगठनों की मांग को आंशिक रुप से मानते हुए स्कूल के समय मेें बदलाव कर दिया है। अब 21 जून तक स्कूल सुबह 7 से 11 बजे तक संचालित की जाएगी। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। राज्य शासन ने प्रदेशभर के कलेक्टर के अलावा जेडी व डीईओ को आदेश की कापी भेजकर तय समय में स्कूल का संचालन करने व्यवस्था बनाने कहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS