Explore

Search

August 1, 2025 10:52 am

फर्जी दस्तावेज बनवाकर रायपुर में रह रहा था बंगलादेशी, पति-पत्नी गिरफ्तार


रायपुर। पिछले 15 साल से रायपुर में अवैधानिक रूप से रह रहे बांग्लादेशी दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पति-पत्नी फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारत में रह रहे थे और पासपोर्ट तक हासिल कर चुके थे। एसीसीयू और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपित मोहम्मद दिलावर (49) और उसकी पत्नी परवीन बेगम (44) बांग्लादेश के मुंशीगंज जिले के निवासी हैं। दोनों रायपुर के धरम नगर, पचपेडी नाका क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे थे। सूचना मिलने पर 13 जून को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने टिकरापारा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी दिलावर को पकड़ने के बाद पूछताछ में उसने बांग्लादेशी होने की बात कबूली।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी मार्कशीट के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था। उसकी आठवीं की प्रगति पत्रिका वर्ष 2009-10 की है, जिसमें जन्मतिथि 1975 अंकित है। उसने 35 वर्ष की उम्र में आठवीं कक्षा की फर्जी मार्कशीट तैयार करवाई थी। उसके पास से भारत का पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। मोबाइल फोन में बांग्लादेश के कई नंबर सेव मिले, जिनमें से एक उसकी बहन का नंबर है। दिलावर ने बताया कि वह करीब 15 साल पहले बांग्लादेश से भारत आया था और रायपुर में रहकर अंडे का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा था। कुछ समय बाद उसने अपनी पत्नी और एक साल की बच्ची को भी भारत बुला लिया और दोनों के लिए भी फर्जी पासपोर्ट बनवा लिए। दस्तावेज बनवाने में उसे स्थानीय ठेले के ग्राहकों की मदद मिली थी। आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में बीएनएस की धारा 112, 318(4), 319(2), 336(3), 3(5), पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12(बी), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3 और विदेशियों अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे अन्य संदिग्धों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS