Explore

Search

August 2, 2025 4:52 am

राजकुमार पुरी को ज्योत्सना महंत ने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया , लोगो में हर्ष की लहर

मनेंद्रगढ़।संवाददाता ।प्रशांत तिवारी ।कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों की जनभागीदारी समितियों के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति के संबंध में कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है।

सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, पसौरी में जनभागीदारी समिति के लिए राजकुमार पुरी को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर राजकुमार पुरी ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हायर सेकेंडरी स्कूल, पसौरी के लिए जो दायित्व मुझे सौंपा गया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करूंगा। छात्र हितों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा।”

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर स्थानीय नागरिकों में हर्ष की लहर है। मनेंद्रगढ़ के लोगों ने उम्मीद जताई है कि उनकी नियुक्ति से विद्यालय स्तर पर शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव आएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS