Explore

Search

January 26, 2026 12:12 pm

सहकारी समिति मर्यादित पोंड़ी (घुटकू) में धान खरीदी में ६३ लाख रुपए का गबन,तीन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

2,031 क्विंटल धान धान ग़ायब मिला, जिसकी बाजार कीमत करीब 62,96,100 रुपये

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोंड़ी (घुटकू) में धान खरीदी के दौरान लगभग 63 लाख रुपये की अनियमिता की शिकायत सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है ।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बिलासपुर के शाखा प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि धान खरीदी वर्ष 2023-24 के दौरान पोंड़ी (घुटकू) केंद्र में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं ,संयुक्त जांच दल द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि केंद्र में कुल 55,476 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी, जिसमें से 2,226.77 क्विंटल धान का स्टॉक होना चाहिए था। हालांकि, भौतिक सत्यापन के दौरान मात्र 195.77 क्विंटल अमानक धान ही पाया गया। यानी लगभग 2,031 क्विंटल धान धान ग़ायब मिला, जिसकी बाजार कीमत करीब 62,96,100 रुपये आंकी गई है।

सकरी थाने में पुलिस ने जांच रिपोर्ट और उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।इसमें अरुण कुमार कौशिक (तात्कालीन प्रभारी संस्था प्रबंधक), रामखिलावन धुर्वे (तात्कालीन केंद्र प्रभारी), और हरी यादव (कंप्यूटर ऑपरेटर) शामिल हैं ।इनके खिलाफ धारा 409, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS