Explore

Search

September 13, 2025 12:51 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

“जनता खुद कह रही, ‘आप’ बन रहा नया विकल्प” – मनेन्द्रगढ़ में आम आदमी पार्टी ने खोला विजय खाता

सुखमंती बनी जिला पंचायत में सभापति (कृषि)

मनेन्द्रगढ़ ( प्रशांत तिवारी) 9 जून दिन सोमवार को जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जिला पंचायत समिति निर्माण व सभापति का चुनाव संपन्न हुआ. आम आदमी पार्टी कोरबा लोकसभा उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुखमंती सिंह को कृषि विभाग का सभापति बनाया गया. इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा ने समस्त कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि, सुखमंती सिंह की जीत इस बात का प्रमाण है कि लोग नये राजनैतिक विकल्प को मौका देने के लिए तैयार हैं. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के साथ ही साथ अब सभापति की ज़िम्मेदारी को भी निभाते हुए सुखमंती सिंह व पार्टी कार्यकर्ता जनहित के कार्यों को तेजी से ग्राउंड ज़ीरो पर उतारेंगे, क्योंकि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है. रमाशंकर मिश्रा ने आगे कहा कि, जिले में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपना तन- मन- धन लगा पार्टी को अस्तित्व में लाने हेतु दिन रात एक किया, तब जाकर पहली बार जिले में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में सफल हुई. पार्टी अध्यक्ष ने बताया की पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत आमजन बधाई देकर इस जीत की खुशी को जाहिर कर रहे हैं. इस अवसर पर लोकसभा उपाध्यक्ष विकास पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष संदीप यादव, जिला उपाध्यक्ष मो. कासिम, जिला सचिव कासिम उमर, दीपक तिवारी, विवेक यादव, अभिषेक, हर्षित सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता सभापति चुनाव के दौरान कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहे.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS