मनेन्द्रगढ़। संवाददाता प्रशांत तिवारी ।एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ नगर स्थित भूपेंद्र क्लब की सार्वजनिक हित की भूमि को लगभग 50 वर्ष उपरांत न्यायालय के आदेश पर कब्जे से मुक्त कराया गया है। सुरक्षा व्यवस्था सहित रविवार को चार जेसीबी लगाकर कब्जे की 23 दुकान ढहा कर भूपेंद्र क्लब की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। प्रशासन की इस कार्यवाही की शहर के लोगों ने सराहना की है। नगर हित में कब्जेधारियों ने कार्यवाही का सहयोग किया। मिली जानकारी के अनुसार भूपेंद्र क्लब कोरिया कुमार द्वारा सार्वजनिक हित हेतु दी गई भूमि थी,जिस पर अवैध कब्जा कर व्यवसायीकरण कर दिया गया था। 26550 वर्ग फीट से भी ज्यादा जमीन पर कब्जा कर 40 – 50 साल से दुकानें बनाकर विभिन्न व्यवसाय कर रहे थे। शहरवासी लम्बे समय से भूपेंद्र क्लब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहे थे। कब्जेधारियों की भी रोजी रोटी का सवाल था,सो क्लब की जमीन के लिए उन्होंने अपने स्तर पर लम्बी लड़ाई लड़ी ,लेकिन उन्हें हाई कोर्ट में हार का सामना करना पड़ा और हाई कोर्ट ने प्रशासन को भूपेंद्र क्लब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया। हाई कोर्ट के आदेश के परिपालन में एसडीएम मनेंद्रगढ़ लिंगराज सिदार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम चार जेसीबी की मदद से भूपेंद्र क्लब की जमीन में पहुंचकर भूपेंद्र क्लब की जमीन में 26550 वर्ग फीट में बनी 24 दुकानों में से 23 दुकानों को ढहा कर जमींदोज कर दिया। एक दुकान का स्टे लगा हुआ बताया गया इस कारण उसे छोड़ दिया गया है उसे बाद में गिराया जाएगा। कब्जा स्थल पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। बेरीकेट्स लगाकर कब्जा स्थल पर सुरक्षा घेरा लगाया गया था।
इस अवसर पर कब्जा स्थल के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा थी। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा की कमान एसडीओपी ए. टोप्पो संभाले हुए थे। इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी सुनील तिवारी, झगड़ाखांड थाना प्रभारी दीपेश सैनी सहित चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़, झगड़ाखांड, खड़गवां और पोंड़ी थाना का पर्याप्त बल उपस्थित रहा। कब्जा पूरी तरह से शांति पूर्ण माहौल में हटाया गया। मनेन्द्रगढ़ के इतिहास में कब्जा हटाने की इतनी बड़ी कार्यवाही पहली बार की गई है। कब्जा हटाने के दौरान किसी भी राजनीतिक दल का छोटा – बड़ा कोई नेता नजर नहीं आया। प्रशासन द्वारा जनहित में एवं सार्वजनिक हित उपयोगी कार्यों के उद्देश्य से कब्जा हटाने की कार्यवाही की शहर में सर्वत्र सराहना की गई है।

प्रधान संपादक