Explore

Search

September 13, 2025 12:20 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी भाषा में ‘101 लेजा गीत’ पुस्तक का विमोचन

रायपुर छत्तीसगढ़ ।साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रायपुर के सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम भवन के कन्वेंशन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय आदिवासी लेखक सम्मेलन में लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी भाषा में रचित ‘101 लेजा गीत

चो गीत पुस्तक का विमोचन किया गया।

यह पुस्तक हल्बी गीतों के हिंदी अनुवाद एवं शब्दार्थ सहित प्रकाशित की गई है। इसका विमोचन साहित्य अकादमी, दिल्ली के अध्यक्ष माधव कौशिक, सचिव के. श्रीनिवास राव, लोक साहित्यविद डॉ. महेंद्र ठाकुर, लोक साहित्यकार श्री रुद्रनारायण पाणिग्राही, छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, मुंबई के कुलपति डॉ. केशरीलाल वर्मा तथा साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष शशांक शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

अध्यक्ष साहित्य अकादमी दिल्ली माधव कौशिक, सचिव साहित्य अकादमी दिल्ली श्री के. श्रीनिवास राव, ने कहा कि लेखिका शकुंतला तरार की हल्बी में 101 लेजा गीत चो गीत एक विधा होती है उसका 101 गीत हिंदी में अनुवाद के साथ शब्दार्थ सहित पुस्तक शोधार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर भाषाविद, साहित्यकार, कविगण सहित जनप्रतिनिध ओर गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS