Explore

Search

January 26, 2026 4:25 pm

अवैध खनिजों के एक माह में 57 प्रकरणों में 45 लाख समझौता शुल्क की वसूली


बिलासपुर छत्तीसगढ़।खनिजों के अवैध गतिविधियों के गत मई माह में 57 प्रकरण दर्ज कर 44 लाख 60 हजार से ज्यादा का समझौता शुल्क वसूला गया है। इनमें अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण, अवैध परिवहन के 46 प्रकरण एंव अवैध भण्डारण के 04 प्रकरण शामिल हैं। कलेक्टरआईएएस संजय अग्रवाल के पद भार संभालते ही उनके कड़े तेवर और निर्देशानुसार बिलासपुर में खनिज, राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिले में मई माह में ही खनिज अमला बिलासपुर द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण किया गया । प्रमुख रूप से ग्राम गतौरी में खनिज कोयला के अवैध भण्डारण के प्रकरण दर्ज कर रूपये 14 लाख रुपए, ग्राम मोढ़े, सोढाखुर्द एंव लालखदान क्षेत्र अंतर्गत खनिज रेत के अवैध भण्डारण पर 03 प्रकरण दर्ज कर राशि 4.,83 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। ग्राम करही कच्छार, अमलडीहा, उदईबंद एंव जोंधरा क्षेत्र से खनिज रेत के अवैध उत्खनन के 04 प्रकरण दर्ज कर 03 चैन माउंटेन, 01 जे सी बी एंव 02 हाईवा जप्त कर राशि 7.38 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया है। ग्राम बेलसरी, मोपका एंव पेंडरी क्षेत्र से खनिज मिट्टी के 03 अवैध उत्खनन के प्रकरण दर्ज कर 03 जेसीबी, 03 ट्रेक्टर एंव 04 हाइवा जप्त कर कुल राशि 1.44 लाख रूपये वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया। खनिजों के अवैध परिवहन पर रेत के 38 प्रकरण, निम्न श्रेणी चूनापत्थर के 06 प्रकरण,साधारण पत्थर के 01 प्रकरण एंव मिट्टी के 01 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 10 लाख रूपये वसूल किया गया।


इस प्रकार खनिजों के अवैध भण्डारण के 04 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 25.72 लाख रुपए वसूल किया गया। खनिजो के अवैध उत्खनन के 07 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 8.82 लाख वसूल किया गया। खनिजो के अवैध परिवहन के 46 प्रकरण दर्ज कर कुल राशि 10.05 लाख वसूल किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज,राजस्व एंव पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS