बीजापुर. जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में माओवादियों के बड़े कैडर के उपस्थिति की सूचना संयुक्त बल अभियान ने तगड़ी घेराबंदी की है. बल को बड़ी स्फलता की उम्मीद जताई जा रही है.
केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बांदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव तथा कुछ अन्य सशस्त्र माओवादी कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त बल को अभियान के लिए क्षेत्र में भेजा गया था। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता की संभावनाएं हैं। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक