Explore

Search

July 27, 2025 10:14 am

डेनिया नाला में बांध निर्माण से बढ़ेगा जलस्तर- जमील शाह

पार्षद ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अविलंब बांध निर्माण कराये जाने की रखी मांग

मनेंद्रगढ़।संवाददाता प्रशांत तिवारी। बढ़ती गर्मी और आने वाले जलसंकट को देखते हुए नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के पार्षद जमील शाह ने मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका सीमा से लगे डेनिया नाला में बांध निर्माण कराये जाने के लिये कलेक्टर एमसीबी को पत्र लिखा है।
मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के वार्ड नं 4 के पार्षद जमील शाह ने कलेक्टर एमसीबी को लिखे पत्र में उल्लेख किया है की मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका की सीमा के अंतर्गत आने वाले वन
क्षेत्र कमांक P.F.703, परिसर झगराखाण्ड अंतर्गत डेनिया नाला में बांध निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। यह क्षेत्र सिद्धबाबा पहाड़ से निकलने वाले तीन नालों का संगम स्थल है जिससे वर्षा ऋतु में डेनिया नाला में भरपुर जल संग्रहित रहता है। इस नाले में बांध निर्माण से जल संचयन हो सकेगा जिससे ना केवल जंगली जीव-जंतुओं और ग्रामवासियों के पशुओं को पेयजल की सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र के हैण्डपंपों और कुंओ का जल स्तर भी बढ़ेगा। बांध निर्माण के बाद बांध में संग्रहित जल का लाभ वार्ड क्रमांक 4, 5.और 6 के निवासियों को मिलेगा साथ ही निकटवर्ती ग्राम पंचायत चनवारीडांड के ग्रामीणों
को भी जल आपूर्ति में सहायता होगी और भविष्य में जल सकंट की स्थित नहीं बनेगी।
कलेक्टर को लिखे पत्र में पार्षद जमील शाह ने अनुरोध किया है की जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से डेनिया नाला में शीघ्र बांध निर्माण कराने की कृपा करें। पार्षद ने पत्र के साथ ही पूर्व में किये गये आवेदन की छायाप्रति भी प्रस्तुत की है साथ ही उसकी एक प्रतिलिपि वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ को भी प्रेषित की है। पार्षद जमील शाह ने बताया की जनहित के इस निर्माण कार्य को लेकर उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल से भी निवेदन किया है जिस पर मंत्री जी ने वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ से चर्चा की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS