Explore

Search

July 31, 2025 2:19 am

खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर वसूली, युवती समेत तीन गिरफ्तार

बिलासपुर। खुद को क्राइम रिपोर्टर बताकर ईंट भट्ठा संचालकों, ट्रैक्टर चालकों और सरपंचों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का बिल्हा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल एक युवती समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद 15 सौ रुपये और एक कार जब्त की है, जिस पर ‘क्राइम रिपोर्टर’ और ‘भारतीय जनता मजदूर संघ’ की प्लेट लगी थी। तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


बिल्हा क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालक शैलेन्द्र प्रजापति ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवक और एक युवती कार में सवार होकर उनके भट्ठे पर पहुंचे। कार में क्राइम रिपोर्टर की प्लेट लगी थी। आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताकर एनओसी की मांग की और नहीं होने पर 27 हजार रुपये की मांग करते हुए कार्रवाई की धमकी दी। डर की वजह से संचालक ने उन्हें 15 सौ रुपये दे दिए। इसके बाद परिचित से बात कराने पर आरोपी वहां से भाग निकले। शिकायत के आधार पर बिल्हा पुलिस ने घेराबंदी कर देर शाम तीनों आरोपितों को ग्राम मंगला से हिरासत में लिया। आरोपितों की पहचान दीपकुमारी रजक (25) निवासी गोढीखुर, थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा, नारायण सिंह घृतलहरे (35 वर्ष) निवासी कटई थाना चंदनू जिला बेमेतरा और सियाराम घृतलहरे (40) निवासी बदरा थाना सरगांव जिला मुंगेली के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने खुद को पत्रकार बताया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह कुछ दिनों से बिल्हा क्षेत्र में सक्रिय था। ये लोग सरपंचों, ट्रैक्टर चालकों और ईंट भट्ठा संचालकों को डराकर रकम वसूलते थे। कई वाहन चालकों और सरपंचों ने मौखिक रूप से पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन लिखित शिकायत करने से इन्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बेमेतरा और मुंगेली जिले में भी इसी तरह वसूली कर चुके हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस अब उनके पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं और भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS