Explore

Search

January 26, 2026 4:29 pm

नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरक्षक ने ठगे 16 लाख, छह युवकों से की धोखाधड़ी

बिलासपुर। सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर सकरी बटालियन में पदस्थ आरक्षक ने छह युवकों से 16 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला उजागर होने पर पीड़ितों ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।


सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी डोमन पाटिल सकरी बटालियन में पदस्थ था। यहां पोस्टिंग के दौरान उसकी पहचान क्षेत्र के कुछ युवकों से हुई। युवकों से घुलमिल जाने के बाद उसने उन्हें झांसा दिया कि उसकी पहचान हाई कोर्ट के बड़े अधिकारियों से है और वह उनकी सिफारिश पर युवकों को सरकारी नौकरी लगवा सकता है। आरक्षक की बातों में आकर छह युवकों ने उस पर भरोसा जताया और किस्तों में उसे करीब 16 लाख रुपये दे दिए। रकम लेने के बाद भी जब करीब एक साल तक नौकरी नहीं लगी तो युवकों को संदेह हुआ। उन्होंने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी आरक्षक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और फिर पूरी तरह से संपर्क तोड़ लिया। काफी प्रयास के बावजूद जब युवक उसे खोज नहीं सके तो उन्होंने सकरी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी डोमन पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS