Explore

Search

October 23, 2025 6:32 pm

पत्रकारिता दिवस पर एमसीबी प्रेस क्लब में हुआ आयोजन,अधिकारियों व पत्रकारों ने की शिरकत पत्रकारों को वितरित किए गये आई कार्ड

मनेंद्रगढ़,।प्रशांत तिवारी।एमसीबी जिला प्रेस क्लब मनेंद्रगढ़ के पत्रकार भवन में आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के संयुक्त कलेक्टर सी. एस. पैकरा, एसडीओपी एलेक्स टोप्पो, जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश खरे, जनसम्पर्क अधिकारी लोकेश्वर सिंह एवं डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। ज्ञात हो कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है क्योंकि यह समाज और देश की सच्चाई को आम जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है। पत्रकारिता के माध्यम से देश और समाज की महत्वपूर्ण घटनाओं, मुद्दों और समाचारों को जनता तक पहुंचाया जाता है, जिससे लोगों को सही जानकारी और जागरूकता मिलती है। पत्रकारिता के इसी महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। इस दिन का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसी दिन यानी 30 मई साल 1826 में, हिंदी का पहला अखबार “उदन्त मार्तण्ड“ प्रकाशित हुआ था। जिसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ला थे। इस अवसर पर एमसीबी प्रेस क्लब के संयोजक सतीश गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी अतिथियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी व कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि हमारे जिले के प्रेस क्लब भवन में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिकारी सहित जिले के पत्रकार साथी मौजूद हैं इस अवसर पर सभी पत्रकारों को एमसीबी प्रेस क्लब का आई कार्ड वितरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष रणजीत सिंह, राम प्रसाद गुप्ता, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, रमन सिंह, वरुण चक्रवर्ती , रफीक मेमन, श्रीराम बरनवाल, प्रशांत तिवारी, सुददुलाल वर्मा, महेश साहू, अशोक कुजूर, खगेन्द्र यादव, नियाज अली, अविनाश चन्द्रा, राजेश सिन्हा, नीलेश प्रताप सिंह, तौशिफ रजा, राहुल वल्लभ द्विवेदी, गुरदीप अरोड़ा, सुरेश मिनोचा, अरूण श्रीवास्तव, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS