Explore

Search

October 23, 2025 10:33 pm

ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को देने लगा धमकी, किराए की कार लेकर नंबर प्लेट में लिखा डिप्टी कलेक्टर पहुंचा उगाही करने,पुलिस ने किया गिरफ्तार


दुर्ग। ब्रेकअप के बाद प्रेम संबंध उजागर करने की धमकी देकर एक युवती से एक लाख रुपये की अवैध वसूली की कोशिश करने वाले दो युवकों को अंजोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए रायपुर से कार किराए पर ली थी और नंबर प्लेट हटाकर उसकी जगह डिप्टी कलेक्टर लिखी प्लेट लगाई थी।
अंजोरा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 29 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह वैभव भारती नामक युवक को तीन वर्षों से जानती थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर अन्य दोस्तों से बातचीत को लेकर वैभव ने उससे गाली-गलौज की थी, जिससे नाराज होकर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और उसे सोशल मीडिया से ब्लॉक कर दिया। 29 मई की शाम करीब चार बजे युवती अपने कॉलेज में दोस्तों के साथ खड़ी थी, तभी फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार वहां आकर रुकी। उसमें से वैभव भारती और उसका साथी प्रियम जैन उतरे और युवती से एक लाख रुपये की मांग करने लगे। मना करने पर वैभव ने प्रेम संबंधों की जानकारी परिजनों को देने और जान से मारने की धमकी दी।

शोरगुल सुनकर जब युवती के दोस्त पहुंचे, तो दोनों गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। मामले में अंजोरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को सूचना मिली कि दोनों आरोपी बस से रायपुर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया और बताया कि वारदात के बाद उन्होंने कार को शिवनाथ नदी पुल के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने कार, मोबाइल फोन और फर्जी नंबर प्लेट बरामद कर ली है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी रेमन साहू, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक बृज मोहन सिंह व रोमन देशमुख शामिल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS