Explore

Search

October 23, 2025 10:33 pm

प्रधान पाठक की फांसी पर लटकी मिली लाश, बीमारी से थे परेशान

बिलासपुर। शहर के कस्तूरबा नगर निवासी प्रधान पाठक का शव शुक्रवार शाम बोदरी रोड में एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिक्षक लंबे समय से बीमारी से परेशान थे।

चकरभाठा टीआई उत्तम साहू ने बताया कि कस्तूरबा नगर निवासी जीवनलाल साहू उर्फ अजय (40) गोढ़ी स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। वे शुक्रवार सुबह नियमित रूप से स्कूल गए थे और शाम को घर के लिए निकले, लेकिन देर रात तक जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजन परेशान हो गए। इस बीच बोदरी रोड में एक अधेड़ का शव पेड़ पर लटका देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कस्तूरबा नगर पत्रकार कॉलोनी निवासी जीवनलाल साहू के रूप में की। इसके बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सूचना दी गई। चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में परिजनों ने बताया है कि जीवनलाल साहू काफी समय से बीमारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS