Explore

Search

September 6, 2025 3:36 pm

प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण का प्रयास, नौ लोग हुए गिरफ्तार


दुर्ग। रायपुर नाका क्षेत्र में धर्मांतरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा 29 मई की रात मिली शिकायत के बाद की गई। आरोप है कि कुछ लोग हिंदू व्यक्ति के घर में ईसाई धर्म का प्रचार कर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नाका स्थित मधु टांडी के घर पर रात लगभग 10:15 बजे कुछ लोग एकत्र होकर ईसाई धर्म की प्रार्थना कर रहे थे। वे भजन-कीर्तन कर रहे थे तथा हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें करते हुए धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने इसे अपने धार्मिक विश्वासों के प्रति अपमानजनक बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मधु टांडी, विलियम विलियम्स, ममता दीक्षित, राजेश पटेल, शुभम दीप, नीता बघेल, बिन्नी टांडी, सपनदीप और देवंती बघेल शामिल हैं। इनमें कुछ आरोपी भिलाई नगर और सुपेला क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि कुछ रायपुर नाका दुर्ग के रहने वाले हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS