बिलासपुर। रेलवे के एक स्टेशन मैनेजर द्वारा निजी संस्थान में कार्यरत नर्स से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला नर्स एक निजी संस्थान में कार्यरत है, जिसका टाइअप रेलवे से है। इस कारण उसकी ड्यूटी अक्सर रेलवे स्टेशन में लगती थी। इसी दौरान उसकी पहचान स्टेशन मैनेजर फिरतूराम पटेल से हुई।
आरोप है कि मैनेजर ने नर्स को कई बार पार्टी देने के बहाने बुलाने की कोशिश की। लगातार कहने पर 17 मई को वह उसके घर चली गई। वहां भोजन के बाद मैनेजर ने उसे अपने बेडरूम में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने अपनी कार से महिला को उसके घर छोड़ा और किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी-सहमी महिला ने किसी तरह पूरी बात अपने पति को बताई। इसके बाद वह पति और जेठ के साथ सरकंडा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी स्टेशन मैनेजर को उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

प्रधान संपादक