एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है , ऐसी घटनाओं में शामिल होने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।





जशपुर, छत्तीसगढ़ ।जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में दो विवाहित महिलाओं के खिलाफ अश्लील बातें कर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 75(1)(4) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश यादव (25), बबलू यादव (19), सुधीर यादव (19), प्रवीण यादव (21) और रामचंद्र यादव (35) शामिल हैं।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि राजेश और बबलू ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे अन्य तीन आरोपियों को भेजा, और फिर उन सभी ने वीडियो को अन्य लोगों को वायरल कर दिया ।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति पुलिस पूरी तरह संवेदनशील है और ऐसी घटनाओं में शामिल होने वाले अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सक्त कार्रवाई करने की बात कही है ।

प्रधान संपादक