जांच टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत ,मिलेगा इनाम बीएमओ को दिया गया नोटिस




जशपुर छत्तीसगढ़ । एक माह पूर्व थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम बटूंगा में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मृतिका के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज होकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर शव को पेड़ पर फांसी के फंदे से टांग दिया था, ताकि मामला आत्महत्या का लगे। इस मामले को फोटो में चोट के निशान देखकर पुलिस ने विशेषज्ञ से जांच कराई तो पूरा मामला सामने आया।




बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बटूंगा निवासी सरपंच नकुल साय की बेटी प्रतिमा बाई (25) पांच अप्रैल की दोपहर एक बजे घर से बिना बताए निकली थी और शाम तक नहीं लौटी। दूसरे दिन छह अप्रैल को गांव के जुल्फी टोंगरी जंगल में उसका शव एक पेड़ से लटका मिला। शुरुआती जांच में डॉक्टर ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन मृतिका के शरीर पर चोट के निशान और परिजनों की आपत्ति पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले की सूक्ष्म जांच के निर्देश दिए। तब पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई। डॉ. रवि किरण तिर्की और डॉ. सुनील खाखा ने रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर की गई हत्या बताया। इसके बाद बगीचा थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतिका के प्रेम संबंध गांव के ही प्रमोद राम (30), निवासी डूमरपानी से थे। परिजनों ने मृतिका की शादी कहीं और तय कर दी थी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने हत्या की थी। पुलिस को तकनीकी जांच में पता चला कि घटना के दिन मृतिका की आखिरी बातचीत आरोपी से ही हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां शुरुआत में वह गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में टूट गया। उसने बताया कि उसने जंगल में प्रतिमा से मिलने के दौरान शराब के नशे में गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया। जब वह बेहोश हो गई तो चुनरी से फंदा बनाकर उसे पेड़ से टांग दिया और चुपचाप घर चला गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसने मृतिका का मोबाइल जंगल में फेंकने और सिम को जलाने की बात कही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

बीएमओ को दिया गया नोटिस
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर रोहित व्यास ने बगीचा बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं, प्रारंभिक जांच में लापरवाही पर सहायक उपनिरीक्षक अजीत लाल टोप्पो को भी एसएसपी ने स्पष्टीकरण जारी किया। पुलिस और प्रशासन की ओर से इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत ,मिलेगा इनाम
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से जांच कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है। मामले के खुलासे में थाना प्रभारी बगीचा संत लाल आयाम, एएसआई उमेश प्रभाकर, आरक्षक मुकेश पांडे और उमेश भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

प्रधान संपादक