Explore

Search

July 21, 2025 4:13 pm

Advertisement Carousel

स्टंटबाज बाइकर्स पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, कोर्ट ने ठोका 38 हजार का जुर्माना

आपरेशन सुरक्षा के तहत सड़क पर जा रही निगरानी
यातायात पुलिस


भिलाई छत्तीसगढ़ ।यातायात पुलिस दुर्ग ने लापरवाहीपूर्वक स्टंट करते हुए वाहन चलाने वाले चार बाइक चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। अदालत ने मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चारों आरोपियों पर कुल 38 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

भिलाई के सेन्ट्रल एवेन्यू और उतई मार्ग पर बाइकों से स्टंट करते हुए वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई। वीडियो में लापरवाह तरीके से दोपहिया वाहन चलाते नजर आ रहे चालकों की पहचान कर, पुलिस ने उन्हें पकड़कर नेहरू नगर स्थित यातायात कार्यालय लाया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइकर्स तुषार टंडन, जागेश्वर यादव, अभिलाश और सिंता सोनी को दोषी पाते हुए अर्थदंड से दंडित किया गया।

आपरेशन सुरक्षा के तहत सड़क पर जा रही निगरानी
यातायात पुलिस दुर्ग ने बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत जिले में सड़कों को सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त बनाने, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने, दुर्घटनाओं को रोकने और लापरवाह चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में 11 मॉडिफाइड साइलेंसर बाइक चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया था।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने परिजन से की अपील


दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने परिजनों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें और स्टंट जैसे खतरनाक कृत्यों से दूर रखें। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS