Explore

Search

July 21, 2025 4:28 pm

Advertisement Carousel

बस स्टैंड में खड़ी बस की डिग्गी से 21 किलो गांजा जब्त, आरोपी की चल रही तलाश


पदमनाभपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शुरू की जांच


दुर्ग छत्तीसगढ़ ।पदमनाभपुर पुलिस ने बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी एक बस की डिग्गी से लावारिस हालत में रखा गया भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे का वजन 21 किलो है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 मई की शाम सूचना मिली थी कि दुर्ग बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी बस की डिग्गी में गांजा रखा गया है। सूचना मिलते ही पदमनाभपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बस की डिग्गी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को दो नग ट्रॉलीनुमा सूटकेस मिले, जो ब्राउन और बैगनी रंग के थे। जब उन्हें खोला गया तो उनमें ब्राउन टेप से रैप किए गए 12 पैकेट गांजा बरामद हुए। पुलिस ने गांजे को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल कोई आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है। इससे आरोपियों की जानकारी मिल सकती है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS