जांजगीर-चांपा, राजू शर्मा,कलेक्टर जांजगीर-चांपा के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में अवैध शराब के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत अकलतरा द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है आबकारी विभाग ने दो प्रकरण पंजीबद्ध किए है ,इस दौरान उन्नीस लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
पहली कार्रवाई में ग्राम खटोला, थाना अकलतरा निवासी हरिप सिंह पिता नाथु राम (उम्र 35 वर्ष) के मकान की तलाशी के दौरान 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।वही दूसरी कार्रवाई में नगर पालिका परिषद अकलतरा वार्ड क्रमांक 13 निवासी संजय कुमार राय पिता विजय राय (उम्र 33 वर्ष) के मकान से 07 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
दोनों मामलों में आरोपियों के ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।की गई इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक शिल्पा दुबे एवं मुख्य आरक्षक अनवर मेमन की अहम भूमिका रही, जिनके सक्रिय प्रयासों से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग की अवैध शराब के ख़िलाफ़ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

प्रधान संपादक