बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस की ओर से कम्युनिटी हाल बलौदाबाजार में पांच चरणों में आयोजित ई-साक्ष्य एवं आईओ मितान मोबाइल ऐप प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना और चौकी में पदस्थ 150 विवेचकों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि ई-साक्ष्य एवं आईओ-मितान मोबाइल ऐप आधुनिक तकनीक का उपयोग कर अपराध की जांच और साक्ष्य संग्रहण को आसान बनाने के लिए विकसित किए गए हैं। बीएनएस, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत यह ऐप्स पुलिस को घटनास्थल की जांच, फोटोग्राफ और वीडियो अपलोड करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इन ऐप्स की सहायता से न्यायालय की प्रक्रिया में डिजिटल साक्ष्य का प्रभावी उपयोग होता है। पीएचक्यू के निर्देश पर इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पांच चरणों में किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक विनोद सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने विवेचकों को ई-साक्ष्य एवं आईओ-मितान ऐप की कार्यप्रणाली और उपयोग के बारे में विस्तार से समझाया।

कार्यशाला के समापन अवसर पर एसपी भावना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण से मिली जानकारी और निर्देशों का भरपूर लाभ उठाने तथा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट और प्रभावी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस आधुनिक तकनीक के सही उपयोग से अपराध की जांच और न्याय प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं सटीक होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस की जांच क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा और डिजिटल साक्ष्य के प्रयोग से अपराध के खिलाफ कार्रवाई और मजबूत होगी।

प्रधान संपादक