बिलासपुर। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हरियाणा से ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर पहुंचे एक युवक को पुलिस ने उसलापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग पांच ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर लेकर ट्रेन से बिलासपुर आ रहा है और उसे शहर में खपाने की योजना है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उसलापुर स्टेशन में घेराबंदी की। जैसे ही युवक ट्रेन से बाहर निकला, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पहले तो युवक पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने मादक पदार्थ की तस्करी की बात स्वीकार कर ली।
आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार, निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को पांच ग्राम ब्राउन शुगर मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि प्रदीप लंबे समय से दूसरे राज्यों से ब्राउन शुगर लाकर बिलासपुर में सप्लाई कर रहा था। पुलिस को संदेह है कि वह किसी संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो नशे की खेप को देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचाता है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। वहीं अब पुलिस आरोपी से यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि ब्राउन शुगर की सप्लाई उसे कहां से मिलती थी और इस नेटवर्क के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं। पुलिस इस गिरोह की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।

प्रधान संपादक