Explore

Search

July 21, 2025 4:21 pm

Advertisement Carousel

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन,अग्निकांड एवं उससे जुड़ी आपात स्थितियों से निपटने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्टेशन, बिलासपुर में बुधवार को एक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल महानिदेशक, नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर, जिला कलेक्टर बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक रेल, रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई।

ड्रिल का नेतृत्व जिला अग्निशमन अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट दीपांकुर नाथ ने किया, जबकि समन्वयन का कार्य डीआईजी श्री एस. के. ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।

मॉक ड्रिल के दौरान होम गार्ड, फायर ब्रिगेड एवं एसडीआरएफ की टीमों ने अग्निकांड एवं उससे जुड़ी आपात स्थितियों से निपटने के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। इस दौरान प्रतिभागियों को फायर ट्रायएंगल, आग की विभिन्न श्रेणिया जैसे क्लास A, B, C, D एवं E तथा विभिन्न फायर एक्सटिंग्विशिंग मीडिया के उपयोग की जानकारी दी गई।

जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने बताया कि “अग्नि एक छोटी सी चिंगारी से आरंभ होती है, और यदि समय पर इस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो यह एक बड़ी आपदा का रूप ले सकती है। हमारा उद्देश्य है कि आमजन इस प्रकार की आपदाओं के प्रति सजग रहें और प्रारंभिक स्तर पर ही स्थिति को नियंत्रित कर सकें।”

ड्रिल के दौरान अग्निशमन दल एवं एसडीआरएफ के जवानों ने जीवंत प्रदर्शन करते हुए मॉक ड्रिल प्रस्तुत की। इसके अतिरिक्त आग लगने की स्थिति में ‘क्या करें’ और ‘क्या न करें’ की भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान स्ट्रेचर ड्रिल एवं सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर स्टेशन मैनेजर शिवानंद ओझा, स्टेशन अधीक्षक एफ. आर. पटेल, आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश वर्मा, जीआरपी प्रभारी डी. एन. श्रीवास्तव सहित रेलवे, जीआरपी एवं आरपीएफ के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS