Explore

Search

October 23, 2025 10:36 pm

उप मुख्यमंत्री की नाराजगी का असर; लापरवाह सीएमओ सस्पेंड


प्रधानमंत्री आवास योजना और अमृत मिशन के कार्यों में धीमी प्रगति पर जताई थी असंतुष्टि

सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण की धीमी प्रगति से भी उप मुख्यमंत्री साव थे नाखुश

रायपुर. छत्तीसगढ़ ।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बीते दिनों कुम्हारी नगर पालिका का औचक निरीक्षण किया था. कार्यों में लापरवाही और धीमी गति को लेकर डिप्टी सीएम साव की नाराजगी सामने आई थी. लापरवाही बरतने के आरोप में कुम्हारी सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है।

कुम्हारी नगर पालिका के सीएमओ नेतराम चन्द्राकर को उप मुख्यमंत्री साव के औचक निरीक्षण के बाद विभाग ने निलंबन आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने 9 मई को कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. अपूर्ण दस्तावेजों, रिकॉर्ड संधारण और कार्यों में लापरवाही पर डिप्टी सीएम साव ने सीएमओ को फटकार लगाई थी. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिए थे निर्देश।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS