Explore

Search

October 24, 2025 12:53 am

समाधान शिविर: हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी, योजनाओं का मिला लाभ

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार के अंतर्गत नगर पालिका लोरमी क्षेत्र में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन और निगरानी में संपन्न हुआ।

शिविर में विभिन्न विभागों ने सहभागिता निभाते हुए हितग्राहियों को मौके पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छह हितग्राहियों को प्रतीक्षित आवास की चाबियां सौंपी गईं, जिससे उन्हें अपने पक्के घर का सपना साकार होता नजर आया।
इसके अतिरिक्त, चार महिलाओं को सुपोषण किट वितरित की गईं, जबकि तीन पात्र हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। छह लोगों को नए राशन कार्ड सौंपे गए, जिससे वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ सकेंगे। वहीं, पांच कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के चेक प्रदान किए गए, जो खेती-किसानी में आर्थिक मददगार सिद्ध होंगे।
श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाने के लिए सात श्रमिकों को श्रम कार्ड प्रदान किए गए। स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत तीन हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिले, जबकि तीन युवाओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा गया। इसके साथ ही पांच वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और दो श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र देकर उनके जीवन में नई रोशनी लाने का प्रयास किया गया।
समाधान शिविर के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र गगन राजपूत, प्रभात ध्रुव और अनुराग लोनिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों की सफलता को देखकर उपस्थितजन उत्साहित नजर आए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर न केवल समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया, बल्कि योजनाओं की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई गई। जनकल्याणकारी योजनाओं की सरल व्याख्या एवं त्वरित समाधान से लोग संतुष्ट नजर आए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नगरवासी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता से सीधे जोड़ना और उन्हें योजनाओं का तत्काल लाभ पहुंचाना रहा, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS