बिलासपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन्स ने एक बार फिर समाज सेवा और मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह में सहयोग कर मिसाल पेश की है। क्लब को हाल ही में एक ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से सहायता का अनुरोध मिला, जिनकी बेटी की शादी 8 मई को तय थी। परिवार की सीमित आर्थिक स्थिति के कारण वे विवाह की आवश्यक तैयारियाँ नहीं कर पा रहे थे।





परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए रोटरी क्लब क्वीन्स की टीम ने तुरंत पहल की और विवाह हेतु आवश्यक सामग्री जुटाकर उस बेटी को भेंट दी। क्लब द्वारा लड़की को ट्रंक, कूलर, बिस्तर, बर्तन और कपड़े प्रदान किए गए, ताकि वह अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत गरिमा और आत्मविश्वास के साथ कर सके। यह सहायता न केवल वस्त्र और सामग्री तक सीमित रही, बल्कि इसके पीछे भावनात्मक सहारा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी जुड़ी रही।
इस पहल के संबंध में क्लब की अध्यक्षा मनीषा जायसवाल ने बताया कि रोटरी क्वीन्स का सदैव प्रयास रहा है कि समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग तक मदद पहुँचाई जाए। विशेष रूप से बेटियों के सम्मानजनक जीवन के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं। यह छोटा सा योगदान उस बेटी के चेहरे पर मुस्कान और उसके परिवार को राहत देने वाला बन सका, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर क्लब की सचिव प्रकृति वर्मा और कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता भी उपस्थित रहीं। उन्होंने इस पहल में सक्रिय सहभागिता निभाई और यह सुनिश्चित किया कि लड़की को विवाह की सभी आवश्यक वस्तुएं समय पर मिल सकें।




प्रधान संपादक