दुर्ग छत्तीसगढ़ । रिश्तेदारी से लौट रहे एक परिवार पर रास्ते में हमला कर मारपीट, महिला से दुर्व्यवहार और जबरन अपहरण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना कुम्हारी क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।




प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 मई 2025 को वह अपनी पत्नी प्रणिता शर्मा व अन्य परिजनों के साथ रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित रिश्तेदारी से लौट रहा था। वापसी के दौरान वह ग्राम अकोला होते हुए अपने गांव कपसदा की ओर जा रहा था। ग्राम अकोला के पास सड़क पर गिट्टी रखी होने के कारण कार को धीरे-धीरे निकालते समय एक मवेशी सामने आ गया और हल्की टक्कर हो गई। इसी बीच बाइक में सवार दो युवक आए और गाड़ी रुकवाकर अपशब्द कहने लगे।




राजेन्द्र किसी विवाद से बचते हुए कार आगे बढ़ाकर गांव कपसदा स्थित सत्तू होटल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से कई लोग मोटरसाइकिल में आकर उसकी कार को घेर लिए और जबरन कार से उतारकर उससे मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी के बाल पकड़कर खींचे गए और लड़की के साथ भी मारपीट की कोशिश की गई। भीड़ ने एकराय होकर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि गौतम सेन, विक्की चक्रधारी और परशुराम साहू जबरन राजेन्द्र को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपहरण करते हुए ग्राम अकोला ले गए।


घटना की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में बीएनएस की धारा 140(3), 296, 351(3), 115(2), 190, 191(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम गठित कर 11 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधनलाल साहू, मुकेश साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू व राजकुमार नेताम शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुम्हारी निरीक्षक जनक राम कुर्रे एवं उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस मामले की विवेचना जारी रखे हुए है।

प्रधान संपादक