Explore

Search

September 8, 2025 11:15 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर, 303 राइफल बरामद, चार नक्सली मारे गए

बीजापुर छत्तीसगढ़ । जिले के दक्षिण-पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच पांच मई को मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला वर्दीधारी माओवादी मारी गई। उसके पास से 303 राइफल बरामद की गई है। यह मुठभेड़ डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई।

बीते 12 दिनों से जारी इस अभियान में अब तक कुल चार माओवादियों के शव और कई हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से तीन शव 24 अप्रैल और एक शव पांच मई को मिला है। सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिले निशानों के आधार पर अन्य माओवादियों के भी मारे जाने या घायल होने की आशंका है, हालांकि दुर्गम इलाके के चलते सभी शव बरामद नहीं हो सके हैं।

इस अभियान के दौरान सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया है। वहां से हजारों किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, राशन, दवाइयां, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं। विभिन्न मुठभेड़ों और आईईडी विस्फोटों में कुछ सुरक्षा बलों के जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और अब वे खतरे से बाहर हैं।

सुरक्षा बलों का यह निर्णायक अभियान लगातार जारी है, जो वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, अभियान के दौरान कई वरिष्ठ माओवादी कैडर के मारे जाने या गंभीर रूप से घायल होने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में मिली रणनीतिक बढ़त को बनाए रखते हुए, 2025 के पहले चार महीनों में बस्तर संभाग में कुल 129 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ, बस्तर फाइटर्स सहित अन्य सुरक्षा बल पूरी प्रतिबद्धता के साथ शांति और विकास की दिशा में कार्यरत हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS