Explore

Search

December 10, 2025 10:44 am

फरार सटोरिए की पार्टी में पुलिस अफसरों का जलवा,वायरल वीडियो ने खोली महादेव कांड की परतें

क्या इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री कोई एक्शन लेते हैं या फिर ऐसे मामलों में ?

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा मामला दबने वाला नहीं है, दोषी पकड़े ही जाएंगे

संबंधित पुलिस अधिकारियों को जांच पूरी होने तक हटाया जाए

भारतमाला प्रोजेक्ट में सीबीआई जाँच होनी चाहिए-नेता प्रतिपक्ष महंत

भिलाई छत्तीसगढ़ ।विधानसभा चुनाव के दौरान जिस महादेव सट्टा एप को लेकर हाहाकार मचा हुआ था और सट्टा एप के संचालकों को दुबई से गिरफ्तारी की चर्चा चल रही है, विधानसभा चुनाव निपटने के बाद पूरा मामला शांत पड़ता जा रहा है। ऐसा भी कह सकते हैं कि सटोरियों को पुलिस के आला अफसरों का सीधेतौर पर संरक्षण मिल रहा है। तभी तो सटोरियों की पार्टी में पुलिस के आला अफसर ना केवल शिरकत कर रहे हैं,वरन पार्टी में जाम भी छलका रहे हैं। ताजा मामला भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड परिसर के श्री राम हाइट्स का है।यह भव्य पार्टी भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड परिसर के श्री राम हाइट्स में आयोजित की गई थी।


पुलिस की रिकार्ड में तीन साल से फरारी काट रहे महादेव सट्टा एप के सटोरिया धर्मेंद जायसवाल ने इंस्ट्रीयल एरिया में आलीशान पार्टी का आयोजन किया था। आप वीडियो देखकर चौंक जाएंगे कि फरारी काट रहे महादेव सट्टा एप के सटोरिया जायसवाल की आलीशान पार्टी में पुलिस के आला अधिकारी मेहमान बबनकर आए थे। मेजबानी खुद सटोरिया जायसवाल और उसका भाई कर रहा था। पुलिस और सटोरिए की दोस्ती देखकर हैरानी भी हो रही है। एक बड़ा सवाल भी उठ रहा है कि आखिर पुलिस की ऐसी मजबूरी क्या है कि फरारी काट रहे सटोरिया जायसवाल को सीखचों के पीछे क्यों नहीं भेज पा रहे हैं।


कहीं राजनीतिक संरक्षण तो नहीं


पुलिस और सटोरिया के गठजोड व सटोरिया की मेजबानी में पार्टी का लुत्फ उठाने वाले पुलिस के आला अफसरों के सामने क्या विवशता है कि पार्टी अटेंड कर रहे हैं और सटोरिया के साथ पूरा समय गुजार रहे हैं। पुलिस को जो काम करना चाहिए वह बस नहीं कर पा रही है। आलीशान पार्टी में पुलिस अफसरों के मेहमान नवाजी कर रहे सटोरिया का वीडिया वायरल होने के बाद यह चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है कि कहीं राजनीतिक संरक्षण और राजनीतिक हस्तक्षेप पुलिस के काम में अड़चन तो नहीं पैदा कर रही। बात चाहे जो, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की छवि को गहरा धक्का लगा है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस दागदार होती इस छवि को सुधारने कुछ करेगी या फिर पार्टी-पार्टी का दौर चलते रहेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल वीडियो में यह सब

सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सटोरिए की पार्टी का वायरल हो रहे वीडियो में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, जामुल थाना प्रभारी टीआई कपिल देव पांडेय व छावनी थाना प्रभारी एसआई चेतन चंद्राकर की आलीशान पार्टी में मौजूदगी तो थी ही जाम भी छलकाते नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सटोरिए धर्मेंद्र जायसवाल का छोटा भाई मिहिर जायसवाल भी दिख रहा है, जिसके खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में स्मृति नगर पुलिस चौकी में अपराध दर्ज है। जामुल टीआई कपिल देव पांडेय, मिहिर जायसवाल के कंधे पर हाथ रखकर घुमते नजर आ रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा मामला दबने वाला नहीं है, दोषी पकड़े जाएंगे ही


महादेव सट्टा एप के सटोरिए की पार्टी में पुलिस की मेहमाननवाजी के बारे में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने कहा कि मामला कितना भी दबाने का प्रयास करे दोषी तो पकड़े जाएंगे, कोई बच नहीं सकता। पुलिस वालों के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। नए-नए टिकारी लोग हैं। पर यह तो साफ है मामला दबने वाला नहीं है। जो दोषी हैं वह आज नहीं तो कल पकड़े जाएंगे। गलती की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।
भारतमाला प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है। राजस्व अफसरों ने करोड़ों रुपये का वारा-न्यारा कर दिया है। केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट है और फंड भी केंद्र सरकार का ही है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। मैं अपनी मांग को हर बार और बार-बार दोहराते रहूंगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS