Explore

Search

December 8, 2025 7:37 am

ऑपरेशन शंखनाद: गौ तस्करों पर दोहरी कार्रवाई, छह आरोपी गिरफ्तार


जशपुर छत्तीसगढ़ । जशपुर जिले में गौ तस्करी और गौ हत्या के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई थाना कुनकुरी और दूसरी थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा की गई।


दोकड़ा पुलिस चौकी को 29 अप्रैल को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टाटा सूमो में कुछ लोग सीट हटाकर चार गौवंशों को ठूंस-ठूंस कर भरकर कांसाबेल से कुनकुरी की ओर ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने बंदरचूआ के पास नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को देखकर वाहन तेज गति से भागने लगा, जिसे पीछा कर घेराबंदी की। इस बीच आरोपी वाहन को ग्राम डुगडुगिया के पास छोड़कर भाग निकले।

वाहन की तलाशी में चार गौवंश जीवित मिले जिन्हें पशु चिकित्सक की देखरेख में मुक्त कराकर सुरक्षित किया गया। साथ ही वाहन जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 के तहत थाना कुनकुरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


एक अन्य घटना में नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टुकुपानी निवासी राजेश्वर राम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी गाय 28 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। खोजबीन के दौरान जंगल में खून के धब्बे, गाय की चमड़ी, सिर और मटन काटने का टुकड़ा मिला। जांच के दौरान अरविंद लकड़ा और उसके साथियों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने अरविंद लकड़ा, अंकित पन्ना और अरविंद एक्का को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी राकेश उर्फ दिल्ली फरार है। आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। मौके से गौ मांस काटने में प्रयुक्त लोहे के औजार भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


गौ तस्करी रोकने की जा रही कड़ी निगरानी


जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब पशु तस्कर ट्रक और पिकअप के बजाय सूमो और स्कॉर्पियो जैसे सवारी वाहनों का उपयोग कर रहे हैं, परंतु पुलिस का सक्रिय मुखबिर तंत्र लगातार इन्हें पकड़ रहा है। इसके साथ ही गौ हत्या के मामले में भी पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS