Explore

Search

July 23, 2025 7:52 pm

सुशासन तिहार 2025: समाधान शिविरों के लिए स्थल और तिथियाँ निर्धारित

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।सुशासन तिहार के तहत जिले के सभी विकासखंड में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। सभी विकासखंडों में शिविर स्थल और तिथि का निर्धारण कर दिया गया है, प्रत्येक शिविर में संबंधित क्लस्टर के अधिकारी, सहायक अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने लोगों से समाधान शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।


मस्तूरी ब्लॉक में 5 मई को जयरामनगर में शिविर लगाया जाएगा जिसमें 15 ग्राम पंचायतें शामिल होगी शिविर हाई स्कूल प्रांगण, जयरामनगर में होगा। 7 मई को हाई स्कूल खम्हरिया, 9 मई को प्रा. शाला परसादेव, 13 मई को धनिया प्रा. शाला, 17 मई को हाई स्कूल औबरा, 20 मई को हाई स्कूल जोन्धरा 22 मई को हाई स्कूल पचपेड़ी, 24 मई को प्रा. शाला कोडिया, 27 मई को प्रा. शाला सोन, 29 मई को प्रा. शाला बकुरसता और 31 मई को प्रा. शाला भरी में आयोजित होगा। सभी शिविरों में आस पास के ग्राम पंचायतों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
तखतपुर विकासखंड के ग्राम बांधा में 6 मई को पूर्व माध्यमिक शाला, ग्राम बेलपान में 8 मई को हायर सेकंडरी स्कूल, 10 मई को ग्राम बीजा हायर सेकंडरी स्कूल, 14 मई को जरौंधा हायर सेकंडरी स्कूल, 16 मई गिरधौना मीडिल स्कूल, 19 मई बहतराई हाई स्कूल प्रांगण, 21 मई नेवरा हायर सेकंडरी स्कूल, 26 मई लोखंडी हायर सेकंडरी स्कूल, 28 मई भरनी हायर सेकंडरी स्कूल, 30 मई छतौना हायर सेकंडरी स्कूल में शिविर लगाया जाएगा।


कोटा विकासखंड में 6 मई को ग्राम धूमा, 8 मई को अमने, 10 मई शिवतराई, 14 मई नवागांव सल्का, 16 मई ग्राम करवा, 19 मई ग्राम आमागोहन, 31 मई मझगांव, 26 मई चपोरा, 28 मई मेलनाडीह, 30 मई को कलमीटार में समाधान शिविर का आयोजन होगा। बिल्हा विकासखंड में 11 स्थानों पर समाधान शिविर आयोजित होगा जिसमें 5 मई को बरतोरी हायर सेकंडरी स्कूल में, 7 मई भांडी हाई स्कूल, 9 मई लिमतरी हाई स्कूल, 13 मई झलफा प्राथमिक शाला भवन, 17 मई कडरी प्राथमिक शाला, 20 मई धमनी प्राथमिक शाला 22 मई मदनपुर हाई स्कूल, 24 मई पौंसरी हाई स्कूल, 27 मई सेंदरी हाई स्कूल, 29 मई दगोरी हाई स्कूल और 31 मई को बेलतरा हाई स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में राशन कार्ड, पेंशन, शासकीय योजनाओं की पात्रता, आय-जाति निवास प्रमाण पत्र जैसे विषयों पर त्वरित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सभी से समाधान शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “सुशासन तिहार 2025”का आयोजन राज्य भर में तीन चरणों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को शासकीय योजनाओं का लाभ देना, उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना तथा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS