सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में महंगी बाइकों की चोरी की कई शिकायतें पुलिस को मिली थीं। इस पर अधिकारियों ने विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मंगला स्थित दिनदयाल कॉलोनी निवासी अविनाश पात्रे (52) बुलेट बाइक से अक्सर घूमता नजर आता है, जबकि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह महंगी बाइक खरीद सके।

सूचना के आधार पर पुलिस ने अविनाश को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। उसके पास से एक संदिग्ध बुलेट बाइक बरामद की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उस्लापुर रोड स्थित पैसिफिक रेस्टोरेंट की पार्किंग से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा उसने शिक्षक कॉलोनी से भी एक और बुलेट बाइक चोरी करना कबूल किया।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों बाइक जब्त कर ली हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि अविनाश को बुलेट बाइक चलाने का शौक था, लेकिन खरीदने की सामर्थ्य नहीं थी, इसीलिए उसने चोरी का रास्ता अपना लिया।सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कितनी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन