बिलासपुर। शहर में तेज रफ्तार वाहन ने एक और जान ले ली। सरकंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक का बड़ा भाई कुछ ही दूरी पर खड़ा था और आंखों के सामने हुए इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध रह गया।

जानकारी के अनुसार, चिंगराजपारा कुंदरुबाड़ी निवासी फागुराम केंवट (39) मकान पोताई का काम करते हैं। मंगलवार को वे अपने छोटे भाई जुगरु केंवट (21) के साथ काम पर निकले थे। जुगरु पहले अपने एक साथी को काम पर छोड़ने तिफरा गया था, जबकि फागुराम राजीव गांधी चौक के पास उसका इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान जुगरु जब वापस लौट रहा था और एसबीआर कॉलेज के सामने पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में जुगरु गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उधर राजीव गांधी चौक पर खड़े फागुराम को जब सड़क पर भीड़ दिखी तो वे मौके पर पहुंचे, जहां उनका भाई खून से लथपथ हालत में पड़ा था। फागुराम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल भाई को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर स्कार्पियो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर वाहन की पहचान कर उसे जब्त कर लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रधान संपादक





