Explore

Search

November 28, 2025 3:03 am

प्रेमिका सहित तीन गिरफ्तार, युवक की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा

बिलासपुर। चार साल पुराने आत्महत्या के एक मामले में पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। मामला उसलापुर स्थित श्याम रेसीडेंसी में रहने वाले विजय बंजारे (29) की मौत से जुड़ा है, जिसने 19 जून 2021 को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी।

घटना के समय युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने अपनी पूर्व प्रेमिका अंकिता अनंत, भाभी सुभद्रा बंजारे और राजा ठाकुर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पुष्टि हुई कि यह पत्र विजय ने ही लिखा था। पुलिस जांच में सामने आया कि विजय का अंकिता से प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में युवती ने पामगढ़ में शादी कर ली थी। इसके बाद विजय ने भी समाज की एक युवती से विवाह कर लिया। विवाह के बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर विजय के ससुर को मोबाइल पर कॉल कर अपमानजनक बातें कहीं, जिससे विजय मानसिक रूप से परेशान हो गया। परिजनों ने भी बताया कि आरोपियों की हरकतों से वह तनाव में रहने लगा था।
चार साल बाद अब पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने के बाद अंकिता अनंत, सुभद्रा बंजारे और राजा ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS