Explore

Search

July 2, 2025 12:47 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

महादेव सट्टा एप ,कोलकाता और गोवाहाटी 14 सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल क्रिकेट में 33 करोड़ से ज़्यादा के लेन देन के संकेत

एसएसपी ने किया खुलासा ,आधा दर्जन राज्यो दबिश

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

छत्तीसगढ़ रायपुर। महादेव एप के जरिए अंतर्राज्यीय स्तर पर ऑनलाइन सट्टा संचालन के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में दबिश देकर महादेव एप के पैनलों से जुड़े कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें झारखंड के तीन, मध्यप्रदेश के दो, पंजाब, उत्तरप्रदेश और बिहार के एक-एक और छत्तीसगढ़ के छह आरोपी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपी एल 95 लोटस, लोटस 651 और लोटस 656 पैनलों के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे।द पुलिस ने इन सटोरियों के पास से कुल 30 लाख रुपये मूल्य की सट्टा सामग्री जब्त की है, जिसमें 67 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप, चार राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, तीन चेकबुक, एक सीसीटीवी कैमरा और सट्टे का हिसाब जब्त किया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde


रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि आनलाइन सटोरिए दूसरे राज्यों में बैठकर प्रदेश में सट्टे का जाल फैलाए हुए हैं। इसके बााद रायपुर पुलिस की टीम ने कोलकाता और गोवाहाटी में दबिश दी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मिले दस्तावेजों और तकनीकी विश्लेषण में यह सामने आया है कि ये लोग करोड़ों रुपये के लेन-देन के लिए 500 से अधिक बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे। साथ ही, सट्टा पैनल के संचालन के लिए 25 लाख और 15 लाख रुपये तक की राशि का भुगतान किया गया था। आरोपियों द्वारा गजानंद एप, मिस्टर बीन, विनप्रो-इन, डायमंड999-डॉट-कॉम, वुड777, क्लासिक-99-डॉट-कॉम, फन एप, वज़ीर-डॉट-कॉम, अंकल बेट9-डॉट-कॉम, किंगडम बुक9-डॉट-कॉम, शुभलाभ एप, गोल्ड363 एप जैसे एक का उपयोग कर रहे थे। इसके लिए मोबाइल लिंक का उपयोग हो रहा था। आरोपियों के विरुद्ध थाना देवेंद्र नगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 के साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 340 एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25सी के तहत कार्रवाई की गई है।

आईपीएल पर लग रहे थे करोंडों के दांव


आईपीएल-2025 के इस सीजन में अब तक रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने 17 मामलों में कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 72.28 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें नकद राशि के अलावा मोबाइल, लैपटाप और वाहन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। पुलिस ने सट्टा से जुड़े 1500 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी है।

इस तरह की गई कार्रवाई


रायपुर पुलिस ने 13 अप्रैल को पंडरी ओवरब्रिज के नीचे सट्टा खेलते एक आरोपी निखिल वाधवानी को पकड़ा गया। पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कोलकाता और गुवाहाटी में छापेमारी कर 8 आरोपियों को कोलकाता और 6 को गुवाहाटी से रंगे हाथ पकड़ा गया।

कोलकाता से गिरफ्तार आरोपी

  1. पंकज वासवानी (बिलासपुर)
  2. रवि सजनानी (रायपुर)
  3. रोशन ठाकुर (बिहार)
  4. प्रतीक सोनी (बिलासपुर)
  5. संदीप अमरानी (म.प्र.)
  6. अंकुल मिश्रा (झारखंड)
  7. दीपांशु गुप्ता (झारखंड)
  8. ताज्जु मसीह (पंजाब/दुर्ग)

गुवाहाटी से गिरफ्तार आरोपी

  1. कुशल साहू (बिलासपुर)
  2. जीत सिंह (दुर्ग)
  3. सूजल रूपरेला (रायपुर)
  4. अनुराग डहरिया (म.प्र.)
  5. हरदीप सिंह (झारखंड)
  6. भानू सिंह राजपूत (उ.प्र.)

टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई का नेतृत्व रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रमुख रूप से निरीक्षक परेश पांडे (एंटी क्राइम साइबर यूनिट), निरीक्षक आशीष यादव (थाना प्रभारी देवेंद्र नगर), निरीक्षक मनोज नायक (सायबर रेंज यूनिट) और अन्य अधिकारियों की टीमों ने यह कार्रवाई की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS