जशपुर, 21 मार्च 2025 – जशपुर पुलिस ने व्यवसायी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधी विक्की घांसी है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।




घटना का विवरण




16 मार्च की रात को जशपुर के सन्ना रोड पर एक व्यवसायी जोगेश्वर बनर्जी (78 वर्ष) को कट्टे की नोक पर रोककर 35,000 रुपये और बैग लूट लिया गया था। अपराधियों ने व्यवसायी पर हमला भी किया और फिर मौके से फरार हो गए।

घटना की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस वारदात में जशपुर का कुख्यात अपराधी विक्की घांसी और उसके दो साथी शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. विक्की घांसी (32 वर्ष) – निवासी डीपाटोली, जशपुर
2. वीरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू (29 वर्ष) – निवासी सरनाटोली
3. विमल भगत (19 वर्ष) – निवासी भागलपुर
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी विक्की घांसी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस लूट की योजना बना रहा था। उसने अपने साथी वीरेंद्र भगत और विमल भगत के साथ व्यवसायी की रेकी की और घटना के दिन मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया।

वीरेंद्र भगत ने विक्की को कट्टा दिया, जबकि विमल भगत को लोहे की रॉड दी गई। उन्होंने व्यवसायी को घेरकर उस पर हमला किया और बैग छीनकर भाग गए। लूट की रकम को तीनों ने आपस में बांट लिया और कुछ पैसे शराब पीने में खर्च कर दिए।
बरामद सामान
• एक देशी कट्टा
• नकद ₹19,930
• घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
• लूटा गया बैग और दुकान की चाबी
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी विक्की घांसी पर पहले से ही चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे 16 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वह जिला बदर होने के बावजूद चोरी-छिपे जशपुर आता था और अपराध करता था।
पुलिस की कार्रवाई
तीनों आरोपियों को बेलपहाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 311, 3(5), 62(2) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधान संपादक