मोनू भदौरिया
छत्तीसगढ़, 14 मार्च 2025: कमांड मुख्यालय बीएसएफ छत्तीसगढ़ ने अपने जवानों के साथ सीओबी तालाबेड़ा में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर 129वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों ने रंगों के इस पर्व को उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया।

बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने एकजुट होकर इस विशेष दिन को उत्सवपूर्ण तरीके से मनाया और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने अपनी दैनिक जिम्मेदारियों से थोड़ी देर के लिए छुट्टी ली और इस पारंपरिक भारतीय त्योहार का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में 129 बीएन के 5 अधिकारियों, 18 अधीनस्थ अधिकारियों और 82 जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे एकता और खुशी का माहौल बना। होली का उत्सव न केवल जीवंत सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक था, बल्कि बीएसएफ कर्मियों के सौहार्द और लचीलेपन का भी प्रमाण था।
बीएसएफ का यह प्रयास अपने कर्मयोगियों को सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनुभव देने का है, जिससे वे देश की सेवा में और भी प्रेरित हो सकें।
इस उत्साहपूर्ण समारोह में, हरीलाल , आईजी (ऑप्स), कमांड मुख्यालय बीएसएफ छत्तीसगढ़, विशेष रूप से रायपुर से अंतागढ़ के तालाबेड़ा में 129 बीएन बीएसएफ के साहसी जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर कमांडेंट संजय सिंह और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के मनोबल को बढ़ाने के लिए गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

इस दौरान, जवानों के बीच आपसी स्नेह और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा मिला, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया। बीएसएफ अधिकारियों ने जवानों के समर्पण और सेवा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


Author: Ravi Shukla
Editor in chief