भिलाई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित निवास पर छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने नोट गिनने की मशीन भी मंगाई, जिसके बाद बघेल समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे “राजनीतिक साजिश” करार दिया।
सूत्रों के मुताबिक, ED की यह कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी जांच के तहत की गई है।
हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, बघेल समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief